मेरठ, नवम्बर 27 -- मवाना। मवाना चीनी मिल ने बुधवार को नए पेराई सत्र 2025-2026 में खरीदे गए गन्ने का भुगतान कृषकों के बैंक खातों में भेज दिया है। मवाना मिल ने 29 अक्तूबर से 11 नवम्बर 25 तक का 47.23 करोड़ रुपये गन्ना मूल्य भुगतान सीधे बैंकों को भेज दिया है। अगले 24 घंटों में गन्ना मूल्य किसानों के बैंक खातों में पहुंच जाएगा। साथ ही 11 नवम्बर तक की एडवाइज के साथ 47.23 करोड़ रुपये गन्ना मूल्य भुगतान की जानकारी सम्बन्धित समितियों को भेज दी है। मवाना चीनी मिल 25 नवम्बर तक 28.20 लाख कुंतल गन्ने की पेराई कर चुकी है। चीनी मिल के वरिष्ठ महाप्रबन्धक (गन्ना एवं प्रशासन) प्रमोद कुमार बालियान ने बताया कि शासन द्वारा जारी सट्टा नीति के अनुपालन में चीनी मिल को निर्धारित हाड़ों पर शुद्ध वजन के अनुसार ही क्षेत्र के समस्त किसान भाई गन्ना आपूर्ति करें। बुधवार क...