संभल, जुलाई 15 -- श्रावण मास के प्रथम सोमवार को संभल के पौराणिक कार्तिकेश्वर महादेव मंदिर में 47 वर्षों बाद शिव नाम की गूंज सुनाई दी। क्षेत्र के हजारों लोगों ने हरिद्वार, बृजघाट, राजघाट से जल लाकर किया भोले का जलाभिषेक कर परिवार के साथ क्षेत्र में अमन शांति की दुआ की। 1978 में हुई सांप्रदायिक हिंसा के बाद बंद पड़े इस मंदिर के कपाट, जिला प्रशासन की सक्रियता से पुनः खुले और भक्तों की आस्था को नया संबल मिला। गत वर्ष दिसंबर में विद्युत विभाग की चेकिंग के दौरान बंद मंदिर के कपाट प्रशासन द्वारा खुलवाए गए थे। डीएम डॉ. राजेंद्र पैंसिया व एसपी कृष्ण कुमार बिश्नोई की पहल पर मंदिर को पूजा के लिए सुलभ कराया गया, जिससे क्षेत्रीय श्रद्धालुओं में उल्लास की लहर दौड़ गई। प्रशासन की सख्ती से खग्गुसराय क्षेत्र में हिंदुओं की धार्मिक गतिविधियों को बल मिला। म...