प्रयागराज, नवम्बर 1 -- जिला प्रशासन विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) के तहत लगभग 47 लाख वोटरों का ब्योरा जुटा रहा है। निर्वाचन आयोग से भेजे गए इन सभी वोटरों के फॉर्म्स को जिला निर्वाचन कार्यालय द्वारा रविवार तक डाउनलोड किया जाएगा और इसके बाद बीएलओ (बूथ लेवल ऑफिसर) को सौंप दिया जाएगा। आयोग द्वारा भेजे गए फार्म में वोटरों की जानकारी पिछले गहन पुनरीक्षण के अनुसार दिया गया है। इन फार्म में कुछ जानकारी आयोग ने दी है, जबकि कुछ मतदाताओं को खुद भरनी होंगी। बीएलओ इन भरे हुए फॉर्म्स को एकत्र कर छांटेंगे, जिससे यह तय होगा कि कौन मतदाता हैं और किसका नाम मतदाता सूची से हटाना है। बता दें, इलाहाबाद-झांसी खंड स्नातक चुनाव के लिए मतदाता सूची तैयार करने का काम भी साथ में चल रहा है। इसके लिए प्रयागराज में अब तक 37,834 आवेदन सहित खंड क्षेत्र के विभिन्न जिलों से ...