नई दिल्ली, नवम्बर 5 -- मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड (MSIL) के लिए उसकी सबसे पहली और सबसे पुरानी कार ने नया कीर्तिमान स्थापित कर दिया है। दरअसल, मारुति की पहली कार ऑल्टो ने देश के अंदर 47 लाख यूनिट की बिक्री का माइलस्टोन पार कर लिया है। देश में मारुति 800 की बिक्री 14 दिसंबर, 1983 को पहले कस्टमर को सौंपकर शुरू की गई थी। ऑल्टो के इस शानदार सेल्स रिकॉर्ड के साथ कंपनी ने देश में 3 करोड़ कार बेचने का रिकॉर्ड सफर भी तय कर लिया है। यह उपलब्धि 42 सालों में मिली है। बता दें कि ऑल्टो K10 की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 3,69,900 रुपए है। चलिए मारुति ऑल्टो के सफर पर एक नजर डालते हैं।मारुति ऑल्टो का इतिहास >> ऑल्टो हमेशा से ही बजट फैमिली कार रही है। सबसे पहले इसे विदेशी बाजार में साल 1979 में पेश किया गया था। 1984 में सेकेंड जेनरेशन मॉडल, 1988 में थर्ड जेन...