हरदोई, अक्टूबर 29 -- हरदोई। हरियावां विकास खंड की अजबा गजाधरपुर ग्राम पंचायत में मनरेगा के तहत बड़े वित्तीय घोटाले के मामले में जिलाधिकारी ने बड़ी कार्रवाई की है। ग्राम पंचायत में एक ही कार्यों को अलग-अलग नाम से दिखाकर करीब 47 लाख रुपये का गबन किए जाने के मामले में प्रधान के वित्तीय व प्रशासनिक अधिकार सीज किए गए हैं। पूर्व में ग्राम प्रधान सहित 10 कर्मचारियों एवं संविदा कर्मियों को नोटिस जारी किया गया था। जिलाधिकारी की ओर से जारी आदेश में ग्राम पंचायत में वर्ष 2021-22 से 2024-25 के बीच मनरेगा के तहत 15 कार्य कराए गए थे, जिन्हें कागजों में नाम बदलकर 27 कार्यों के रूप में दर्शाया गया। जांच में 45 लाख 11 हजार 234 रुपये की वित्तीय अनियमितता सामने आई। ग्राम विकास आयुक्त के निर्देश पर उपायुक्त प्रियंवदा यादव ने पूरे मामले की जांच की थी। जांच रि...