लखनऊ, अक्टूबर 6 -- गाजीपुर थाने की पुलिस ने 47.50 लाख रुपये गबन के आरोपी व मानसरोवर अरबन को-ऑपरेटिव बैंक के पूर्व अधिकारी राजीव पांडेय को गिरफ्तार कर लिया है। राजीव ने विभाग के रुपयों में हेरफेर कर गबन किया। इसके बाद रुपये अपनी पत्नी और बच्चों के खातों में ट्रांसफर करा लिए थे। इंस्पेक्टर राजेश कुमार मौर्या के मुताबिक गिरफ्तार आरोपी राजीव पांडेय कृष्णानगर एलडीए कॉलोनी सेक्टर-डी के रहने वाले है। मानसरोवर अरबन को-ऑपरेटिव बैंक की इंदिरानगर शाखा के प्रबंधक आशुतोष मिश्रा ने राजीव के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। उन्होंने आरोप लगाया था कि राजीव वर्ष 1997 से बैंक की इंदिरानगर शाखा में अधिकारी वर्ग-दो के पद पर कार्यरत थे। 16 सितंबर वर्ष 2023 तक कार्यरत थे। इस दौरान वह एसीएच क्लीयरिंग, बैंक समाधनीकरण व दैनिक जमा योजना का कार्य देख रहे थे। इसमें घालमे...