भागलपुर, जून 15 -- भागलपुर, कार्यालय संवाददाता रक्तदान दिवस के मौके पर 47 बिहार बटालियन एनसीसी के कैडेटों ने शनिवार को जेएलएनएमसीएच में रक्तदान किया। इस मौके पर यूनिट के अधिकारी कर्नल जितेन्द्र सिंह राणा ने रक्तदान कर शिविर की शुरुआत की। जेसीओ पीआई सूबेदार जेपी सिंह और वरिष्ठ जीसीआई सीमा कुमारी ने भी रक्तदान किया। कैडेटों को बताया गया कि रक्तदान कर हम जहां एक ओर किसी की जान बचाते हैं, वहीं दूसरी ओर इससे आत्म संतुष्टि मिलती है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...