गंगापार, जुलाई 11 -- मऊआइमा के राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जोगीपुर में कक्षा नौ और 10 की कक्षाएं संचालित होती हैं। इसमें कक्षा नौ में 30 और कक्षा 10 में 17 छात्र नामांकित हैं। शुक्रवार को दोपहर 12 बजे विद्यालय में कुल 20 छात्र-छात्राएं उपस्थित थे। विद्यालय में गणित और विज्ञान के अध्यापक नहीं हैं। यहां फर्नीचर, लाइट, पानी और शौचालय की व्यवस्था नहीं है। यहां की बिल्डिंग भी विद्यालय को हैंडओवर नहीं की गई है। प्रधानाचार्य शशिकला और सहायक अध्यापिका ममता क्षेत्र में जाकर नामांकन हेतु बच्चों को जागरूक कर रहे हैं। ग्रामीण विद्यालय में जरूरी सुविधाएं उपलब्ध कराने की मांग कर रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...