नई दिल्ली, दिसम्बर 17 -- भारत के डाक्टरों पर बड़ा खुलासा, हर दूसरे डाक्टर को हाई बीपी, हर चौथा डायबिटिक - देश के सात राज्यों के 265 लाइसेंस प्राप्त डाक्टर आनलाइन अध्ययन में हुए थे शामिल - 21.5 फीसदी को थायराइड, 11.7 को ह्रदय रोग, 43 का हाई एलडीएल कोलेस्ट्रोल बढ़ा - 30.2 फीसदी डाक्टर कभी-कभार पीते हैं शराब, जबकि 4.9 फीसदी रोज करते धूम्रपान आगरा, वरिष्ठ संवाददाता/ पवन तिवारी। लोगों के स्वास्थ्य की रखवाली करने वाले डाक्टर खुद बीमारियों के शिकंजे में हैं। देश के चिकित्सकों पर हुए एक अध्ययन में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। इसके मुताबिक 48 फीसदी डाक्टर हाई ब्लड प्रैशर (हायपरटेंशन) से पीड़ित पाए गए हैं, जबकि 23 फीसदी मधुमेह के मरीज हैं। जर्नल आफ मिड हेल्थ में प्रकाशित अध्ययन ने भारतीय चिकित्सा जगत को चौंका देने वाले आंकड़े सामने रखे हैं। यह अध्यय...