जहानाबाद, जनवरी 31 -- जहानाबाद, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। डीएम अलंकृता पांडे के निर्देशानुसार डीडीसी धनंजय कुमार ने शुक्रवार को कलेक्ट्रेट के सभा कक्ष में जनता दरबार का आयोजन कर जिले के आमजनों के परिवादों को सुना । जनता दरबार में कुल 47 परिवाद प्राप्त हुए। जनता दरबार में भूमि विवाद, आवास योजना, भू-अर्जन, विद्युत, आपसी विवाद, अभिलेखागार , राशन कार्ड ,नल -जल योजना, पंचायती राज विभाग,अतिक्रमण,शिक्षा , आपदा राहत कोष से सहायता एवं अन्य कार्यालयों/योजनाओं से संबंधित है। जनता दरबार में परम शीला देवी का इंदिरा आवास योजना का, राजकुमारी देवी का जमीन हड़पने से संबंधित, निरंजन कुमार का सीमांकन नहीं करने से संबंधित,संजय सिंह का अनुरक्षण राशि से संबंधित, कुंज बिहारी सिंह का जमीन नापी से संबंधित, अर्जुन पासवान का अंत्योदय राशन कार्ड से संबंधित आवेदन प्राप्त...