वाराणसी, दिसम्बर 31 -- वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। पुलिस लाइन के आवासीय परिसर में गंदगी फैलाने पर सपरिवार रह रहे 47 पुलिसकर्मियों को बुधवार को मकान खाली करने का नोटिस जारी किया गया। इन पुलिसकर्मियों को पूर्व में कई बार सफाई को लेकर चेतावनी दी जा चुकी थी, बावजूद स्थिति में सुधार नहीं हुआ। इन दिनों पुलिस लाइन परिसर को प्रदेश मॉडल बनाने के उद्देश्य से विशेष स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है। अपर पुलिस आयुक्त कानून व्यवस्था एवं मुख्यालय शिवहरि मीना, डीसीपी लाइन एवं वरुणा जोन प्रमोद कुमार और एसीपी लाइन डॉ. इशान सोनी की निगरानी में पूरे दिन परिसर में सफाई कराई गई। अभियान बीते कई दिनों से जारी है, जिसके चलते परेड ग्राउंड, गार्ड रूम, आरआई भवन सहित अन्य दफ्तरों के आसपास की सड़कें साफ और चमकदार नजर आ रही हैं। हालांकि, आवासीय कॉलोनियों में रहने वाले कु...