बेगुसराय, मई 14 -- खोदावन्दपुर। प्रखंड मुख्यालय सभागार में बुधवार को आयोजित कार्यक्रम के दौरान टीआरई-3 के माध्यम से नव नियुक्त 47 शिक्षकों के बीच विद्यालय योगदान पत्र का वितरण किया गया। इस अवसर पर बीडीओ नवनीत नमन ने कहा कि नव नियुक्त शिक्षक अपने विद्यालय में योगदान के बाद पूरी उर्जा के साथ बच्चों के बीच कार्य करें। बीपीएससी के टीआरई-3 के माध्यम से खोदावन्दपुर प्रखण्ड के विभिन्न विद्यालयों में वर्ग प्रथम से बारहवीं तक के कुल 54 शिक्षकों का पदस्थापन हुआ है। उसमें से 47 शिक्षकों को बुधवार को बीडीओ नवनीत नमन, सीओ प्रीति कुमारी, पूर्व बीआरपी मुनीब आलम, बिनोद कुमार, बंधु महतो व राजेश कुमार द्वारा विद्यालय पदस्थापन पत्र दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...