प्रयागराज, जून 7 -- प्रयागराज। प्रदेश के 19081 को-लोकेटेड आंगनबाड़ी केंद्रों वाले प्राथमिक और कंपोजिट विद्यालयों में बच्चों के लिए चाइल्ड फ्रेंडली फर्नीचर खरीदे जाएंगे। महानिदेशक स्कूल शिक्षा कंचन वर्मा की ओर से 28 मार्च को प्रति विद्यालय 25 हजार रुपये के हिसाब से 47.70 करोड़ का बजट जारी किया गया है। इसके लिए केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय ने 2023-24 सत्र में 11151 को-लोकेटेड आंगनबाड़ी केंद्रों और 354 पीएमश्री विद्यालयों जबकि 2024-25 सत्र में 7475 को-लोकेटेड आंगनबाड़ी केंद्रों और 101 पीएमश्री विद्यालयों के लिए धनराशि मंजूर की गई थी। प्रयागराज में 83.50 लाख से कुल 334 विद्यालयों में बाल मैत्री फर्नीचर खरीदने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। इनमें 189 2023-24 जबकि 145 विद्यालय 2024-25 सत्र में चयनित हुए थे। जिला स्तर पर जेम पोर्टल से फर्नीचर खरीद के ल...