अंबेडकर नगर, अप्रैल 19 -- अम्बेडकरनगर, संवाददाता। 47वें राष्ट्रीय हैंडबाल प्रतियोगिता का रविवार को भव्य शुभारंभ होगा। अकबरपुर हवाईपट्टी पर आयोजित होने वाली पांच दिवसीय प्रतियोगिता को सफल बनाने के लिए सभी जरूरी तैयारियां एक दिन पहले ही पूरी कर ली गईं। आयोजन स्थल हवाईपट्टी को दुल्हन की तरह सजाया गया है। इस बीच शनिवार को देश के अलग-अलग राज्य से पहुंचीं 15 टीमों का अकबरपुर राजकीय इंजिनियिरिंग कॉलेज में भव्य स्वागत किया गया। सांस्कृतिक कार्यकर्मों के बीच टीम को फूल माला पहनाकर स्वागत किया गया। जिले को पहली बाल राष्ट्रीय स्तर की हैंडबाल प्रतियोगिता की मेजबानी करने का मौका मिला है। अकबरपुर हवाईपट्टी पर आयोजित होने वाली पांच दिवसीय प्रतियोगिता को बेहतर तरीके से संपन्न कराने के लिए सभी जरूरी तैयारियां एक दिन पहले ही पूरी कर ली गईं। हवाईपट्टी को भव...