नवादा, जून 23 -- नवादा, हिन्दुस्तान संवाददाता। नवादा शहर के कुंतीनगर स्थित मॉडर्न खेल मैदान में आयोजित 47वीं जूनियर गर्ल्स नेशनल हैंडबॉल चैम्पियनशिप की विजेता बिहार की टीम बनी। बेहद रोमांचक मुकाबले में हरियाणा को बिहार ने 17-16 गोल से शिकस्त दे दी और पहली बार ट्रॉफी पर कब्जा जमाया। दिल की धड़कनों को बढ़ा देने वाले मुकाबले में कभी बिहार तो कभी हरियाणा का पलड़ा भारी रहा, लेकिन अंत तक हौसलों का साथ बनाए रखने में बिहार कामयाब रहा। तीसरे स्थान पर गुजरात और पंजाब का कब्जा संयुक्त रूप से रहा। बेस्ट प्लेयर हरियाणा की रचना और बेस्ट गोलकीपर का खिताब बिहार की निधि कुमारी को मिला। नवादा के कुंती नगर स्थित मॉडर्न इंग्लिश स्कूल के खेल मैदान में हैंडबॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया के तत्वावधान में बिहार हैंडबॉल एसोशिएसन और नवादा जिला हैंडबॉल की ओर से 18 जून 22 जू...