नवादा, जून 18 -- नवादा, हिन्दुस्तान संवाददाता। 47वीं जूनियर गर्ल्स राष्ट्रीय हैण्डबॉल चैम्पियनशिप-2025 का भव्य शुभारम्भ बुधवार को होगा। यह आयोजन 18 जून से शुरू हो कर 22 जून तक जारी रहेगा। इस राष्ट्रीय चैम्पियनशिप में देश भर के विभिन्न राज्यों की 28 टीमें भाग ले रही हैं। प्रतियोगिता में 600 बालिका खिलाड़ी भाग ले रही हैं। शहर के कुन्ती नगर स्थित मॉडर्न इंगलिश स्कूल के मैदान में आयोजन होगा। इसको लेकर तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा चुका है। आयोजन समिति के अध्यक्ष सह सचिव डॉ.अनुज कुमार समेत आयोजन समिति के उपाध्यक्ष शिव कुमार प्रसाद, संयुक्त सचिव श्रवण कुमार बरनवाल, संयोजक राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त शारीरिक शिक्षक अलखदेव यादव, नवादा जिला हैंडबॉल संघ के सचिव डॉ.आरपी साहू, सहायक सचिव राकेश रंजन आदि आयोजन को सफल बनाने में जी-जान से जुटे हैं। अध्य...