नई दिल्ली, मई 1 -- रेलवे से जुड़ी कंपनी- रेलटेल कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड ने मार्च तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं। वित्त वर्ष 2024-25 के जनवरी-मार्च तिमाही में कंपनी का प्रॉफिट बढ़ा है। पिछले वर्ष की इसी अवधि में Rs.77.53 करोड़ की तुलना में नेट प्रॉफिट में 46.3 प्रतिशत की वृद्धि हुई और यह Rs.113.4 करोड़ पर पहुंच गया। कंपनी का वित्त वर्ष 2025 की चौथी तिमाही में परिचालन से राजस्व 57 प्रतिशत बढ़कर Rs.1308 करोड़ हो गया, जबकि एक साल पहले की समान अवधि में यह Rs.832 करोड़ था।शेयर में गिरावट बीते बुधवार को रेलटेल कॉर्पोरेशन के शेयर की बात करें तो 296.25 रुपये पर बंद हुआ। एक दिन पहले के मुकाबले शेयर 2.60% टूटकर बंद हुआ। शेयर 293 रुपये के निचले स्तर तक पहुंच गया। गुरुवार को महाराष्ट्र दिवस के मौके पर शेयर बाजार बंद रहे। वहीं, अब शुक्रवार को रेल...