नई दिल्ली, जुलाई 4 -- कृष्ण नगरी मथुरा में हर साल आषाढ़ पूर्णिमा पर मुड़िया पूर्णिमा मेला लगता है। मथुरा के गोवर्धन धाम में यह परिक्रमा करने के लिए हर साल यहां करोड़ों भक्त यहां आते हैं। मुड़िया पूर्णिमा के 21 किलोमीटर की गोवर्धन परिक्रमा करते हैं। मेले की शुरुआत पूर्णिमा से पहले ही हो जाती है। इस मेले की प्रसिद्धि इतनी है कि इसे उत्तर प्रदेश में कुंभ के बाद दूसरा बड़ा मेला कहा जाता है। इस बार गोवर्धन का मुड़िया पूर्णिमा मेला 4 जुलाई से 11 जुलाई 2025 तक लगेगा, जबकि 10 जुलाई को मुड़िया पूर्णिमा मनाई जाएगी। आज 4 जुलाई से मेला शुरु हो गया है। इस पूर्णिमा से एक दिन पहले खास तौर पर मुड़िया संत सिर मुंडवाते हैं और अपने गुरु को याद करते हैं। इसके बाद ढोल-नगाड़े, बैंड-बाजे के साथ शोभायात्रा निकालते हैं और गिरिराज पर्वत की परिक्रमा लगाते हैं। इस मेल...