रुद्रपुर, नवम्बर 22 -- रुद्रपुर, संवाददाता। द्विवार्षिक डीएलएड प्रवेश परीक्षा 2025 शनिवार को जिलेभर में शांतिपूर्वक संपन्न हुई। परीक्षा सुबह 10 से दोपहर 12:30 बजे तक आयोजित की गई। रुद्रपुर में 4 और काशीपुर में 5 केंद्रों सहित कुल 9 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। जिले के 2,756 पंजीकृत परीक्षार्थियों में से 2,288 परीक्षा में शामिल हुए, जबकि 468 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे। मुख्य शिक्षा अधिकारी केएस रावत ने बताया कि रुद्रपुर के नोडल केंद्र जनता इंटर कॉलेज में 316 पंजीकृत परीक्षार्थियों में से 257 उपस्थित और 59 अनुपस्थित रहे। एएन झा इंटर कॉलेज में 460 में से 376 उपस्थित और 84 अनुपस्थित, श्री गुरुनानक बालिका इंटर कॉलेज में 269 में से 220 उपस्थित और 49 अनुपस्थित, सनातन धर्म इंटर कॉलेज में 370 में से 302 उपस्थित और 68 अनुपस्थित, काशीपुर क्षेत्र में राजकी...