भागलपुर, फरवरी 19 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता जिले के 63 केंद्रों पर जारी मैट्रिक परीक्षा के दूसरे दिन यानी मंगलवार को 46 हजार छह सौ 99 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी, जबकि 1034 अनुपस्थित रहे। दोनों पालियों में गणित विषय की परीक्षा ली गई। जिला नियंत्रण कक्ष के अनुसार पहली पाली में कुल 23 हजार तीन सौ 57 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी, जबकि 456 गैरहाजिर रहे। वहीं दूसरी पाली में 23 हजार तीन सौ 42 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल रहे और 578 अनुपस्थित रहे। वहीं किसी भी परीक्षार्थी के निष्कासित किये जाने की सूचना नहीं है। इधर, मारवाड़ी पाठशाला केंद्र पर दूसरी पाली में दोपहर 1.55 बजे एक परीक्षार्थी पहुंची। उसने विलंब का कारण अपनी बुआ का निधन बताया। इसके बाद वहां मौजूद अभिभावकों ने उसे समझा-बुझाकर घर भेज दिया। इधर, राजकीय बालिका इंटर स्कूल केंद्र से परीक...