नई दिल्ली, नवम्बर 14 -- मल्टीबैगर कंपनी बोंडाडा इंजीनियरिंग के शेयरों में शुक्रवार को अच्छी तेजी आई है। बोंडाडा इंजीनियरिंग के शेयर शुक्रवार को BSE में इंट्राडे के दौरान करीब 5 पर्सेंट के उछाल के साथ 423 रुपये पर पहुंच गए। कंपनी को महाराष्ट्र स्टेट पावर जेनरेशन कंपनी से 465 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है। यह ऑर्डर मिलने के बाद ही बोंडाडा इंजीनियरिंग के शेयरों में जबरदस्त तेजी आई है। कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 719.50 रुपये है। वहीं, बोंडाडा इंजीनियरिंग के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 330 रुपये है। मल्टीबैगर कंपनी को मिले ऑर्डर के डीटेल्समल्टीबैगर कंपनी ने एक एक्सचेंज फाइलिंग में बताया है कि एक कंसोर्शियम के बतौर लीड मेंबर बोंडाडा इंजीनियरिंग को महाराष्ट्र स्टेट पावर जेनरेशन कंपनी से एक लेटर ऑफ अवॉर्ड मिला है। यह ऑर्डर एक इंटीग्...