नई दिल्ली, अक्टूबर 7 -- नई दिल्ली, वरिष्ठ संवाददाता। डीटीसी की बसों में बतौर मार्शल ड्यूटी कर रहे 464 होमगार्डों को नौकरी से निकाले जाने का विरोध बढ़ने लगा है। डीटीसी कर्मचारी एकता यूनियन ने भी होमगार्डों का समर्थन कर उन्हें नौकरी से हटाए जाने को गलत ठहराया है। होमगार्डों का दावा है कि दिल्ली पुलिस की ओर से दोबारा कराए गए सत्यापन में 407 लोगों के सभी दस्तावेज सही पाए जाने और होमगार्ड विभाग की ओर से ड्यूटी पर वापसी के लिए पात्र पाए जाने के बावजूद डीटीसी उनकी नौकरी बहाल नहीं कर रहा है। होमगार्ड संजय शर्मा ने बताया कि बीती मई में डीटीसी ने 464 होमगार्डों को वेरिफिकेशन रिपोर्ट नकारात्मक आने की वजह से नौकरी से हटा दिया था। दोबारा सत्यापन के बाद उनके विभाग ने उन्हें ड़्यूटी के लिए योग्य पाया और इसके लिए डीटीसी को ई-मेल के माध्यम से सूचित भी कर ...