जमशेदपुर, मई 11 -- जमशेदपुर। बीएड, एमएड और बीपी एड प्रवेश परीक्षा 2025 में 4636 अभ्यर्थी शामिल हुए। जमशेदपुर में रविवार को एक ही पाली में आयोजित इस परीक्षा के लिए सात परीक्षा केंद्र बनाए गए थे, जिनमें ग्रेजुएट कॉलेज, दयानंद पब्लिक स्कूल, करीम सिटी कॉलेज व सेंट्रल करीमिया हाई स्कूल साकची, एलबीएसएम कॉलेज करनडीह, जेकेएस कॉलेज और गुरुनानक हाई मानगो शामिल हैं। परीक्षा पूरी तरह शांतिपूर्ण रही। परीक्षा में कुल 5521 अभ्यर्थियों को शामिल होना था, हालांकि 885 अनुपस्थित रहे। सभी केंद्रों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे। परीक्षा में लड़कियों की संख्या अच्छी खासी थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...