नई दिल्ली, जुलाई 11 -- MG मोटर्स की जड़ें इलेक्ट्रिक फोर-व्हीकल सेगमेंट में तेजी से मजबूत हो रही है। ये सेगमेंट में नंबर-1 टाटा मोटर्स के बेहद करीब पहुंच चुकी है। पिछले लंबे समय से कंपनी ने नंबर-2 पोजीशन को होल्ड करके रखा है। उसकी इस सेल में विंडसर, कॉमेट और ZS ईवी का अहम रोल रहा है। ऐसे में कंपनी इस महीने यानी जुलाई में ZS EV पर धमाकेदार डिस्काउंट लेकर आई है। इस महीने कंपनी अपनी इस लग्जरी इलेक्ट्रिक SUV पर 1.29 लाख रुपए तक का डिस्काउंट दे रही है। बता दें कि इसकी एक्स-शोरूम कीमत 17.99 लाख से 20.50 लाख रुपए तक है। चलिए इसके डिस्काउंट को वैरिएंट के हिसाब से देखते हैं।MG ZS EV के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस एमजी मोटर्स ने इस इलेक्ट्रिक कार में 50.3kWh की लिथियम ऑयन बैटरी दी है, जो DC फास्ट चार्ज को सपोर्ट करती है। एक बार फुल चार्ज करने के बाद इस...