बागेश्वर, जुलाई 21 -- त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को स्वतंत्र, निष्पक्ष, पारदर्शी व शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए तैयारी तेज हो गई है। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिलाधिकारी आशीष भटगांई व प्रेक्षक चंद्र सिंह इमलाल की मौजूदगी में मतदान कार्मिकों का तृतीय व मतगणना कार्मिकों का प्रथम रेंडमाइज़ेशन हुआ। 461 मतदान केंद्रों के लिए रिजर्व समेत 509 पोलिंग पार्टियों का गठन किया गया। सोमवार को जिला मुख्यालय स्थित एनआईसी कक्ष में मतदान कार्मिकों के तृतीय रेंडमाइज़ेशन के दौरान जनपद के 461 मतदान केंद्रों के लिए रिजर्व दलों सहित कुल 509 पोलिंग पार्टियों का गठन किया गया, जिनमें 2545 मतदान कार्मिकों की तैनाती सुनिश्चित की गई है। प्रत्येक पोलिंग पार्टी में एक पीठासीन अधिकारी एवं चार मतदान अधिकारी नामित किए गए हैं। इसी क्रम में जिलाधिकारी आशीष भटगांई व प्रेक्षक ...