गुरुग्राम, जनवरी 13 -- गुरुग्राम-पटौदी-रेवाड़ी हाईवे (नेशनल हाईवे 352डब्ल्यू) का निर्माण तीन साल की देरी से चल रहा है। इसका निर्माण मार्च, 2023 में हो जाना चाहिए था। बताया जा रहा है कि मौजूदा समय में करीब 80 प्रतिशत निर्माण हुआ है। भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) ने इस परियोजना की नई डेडलाइन 31 मार्च निर्धारित की है।46 KM लंबे हाईवे के निर्माण पर खर्च होंगे एक हजार करोड़ रुपये करीब एक हजार करोड़ रुपये की लागत से गुरुग्राम-रेवाड़ी को जोड़ने वाले इस हाईवे का निर्माण कार्य साल 2021 में शुरू हुआ था। 46 किमी लंबे इस हाईवे पर 25 फ्लाईओवर और अंडरपास का निर्माण होना है। गुरुग्राम में यह हाईवे द्वारका एक्सप्रेसवे पर सेक्टर-84 के पास से शुरू होता है, जो वजीरपुर होता हुआ मौजूदा गुरुग्राम-पटौदी-रेवाड़ी से होकर निकलता है। निर्माण की रफ्त...