धनबाद, अगस्त 12 -- धनबाद, मुख्य संवाददाता। ईसीआरईयू ने 13 अगस्त को शाखा मुख्यालय स्तर पर धरना-प्रदर्शन और गेट मीटिंग का निर्णय लिया है। अगस्त क्रांति को याद करते हुए रेलकर्मियों को बोनस 46,159 रुपए करने सहित आठ सूत्री मांग पर यह प्रदर्शन किया जाएगा। महासचिव मृत्युंजय कुमार ने यह जानकारी दी। बताया कि सरकार अगले साल आठवें वेतन आयोग की घोषणा करेगी। इसके बावजूद नौ वर्षों से छठे वेतन आयोग के न्यूनतम वेतन सात हजार की सीलिंग के आधार पर रेलकर्मियों के बोनस का भुगतान 78 दिनों का 17,961 रुपए किया जा रहा है, जबकि सातवें वेतन आयोग का न्यूनतम वेतन 18 हजार होना चाहिए। इस आधार पर बोनस बढ़ाकर 46,159 रुपए किया जाए। इसके अलावा अन्य आठ सूत्री मांगों को भी उठाया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...