नई दिल्ली, जुलाई 23 -- यूपी में संभल जिले के खग्गू सराय क्षेत्र में स्थित कार्तिकेय महादेव मंदिर में सावन की शिवरात्रि पर 46 साल बाद श्रद्धालुओं ने पूजा-अर्चना और जलाभिषेक किया। सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ने लगी। शिव भक्तों ने कतर में मंदिर में दर्शन-पूजन किया। मंदिर में एसडीएम विकास चंद्र ने भी श्रद्धालु के साथ जलाभिषेक कर पूजा अर्चना की। प्रशासन ने मंदिर क्षेत्र और जामा मस्जिद के आसपास सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं। दरअसल, दिसंबर में 46 साल बाद कार्तिकेय महादेव मंदिर के कपाट खोला गया था। इसके बाद से इस मंदिर में पूजा शुरू हुई। वहीं पूरे जिले में शिवरात्रि को लेकर शिव भक्तों में गजब की श्रद्धा व उत्साह देखने को मिल रहा है। हरिद्वार व अन्य स्थलों से जल लेकर पहुंच रहे कांवड़िए मंदिरों में जलाभिषेक कर रहे हैं। प्रशासन की ओर से भी क...