संभल, फरवरी 16 -- शहर के मोहल्ला खग्गू सराय में 46 वर्षों के बाद मिले हनुमान मंदिर में दर्शन के लिए पहुंचे भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता अवनीश कुमार त्यागी ने श्रद्धा और भक्ति के साथ पूजा-अर्चना की। उन्होंने मंदिर में हनुमान चालीसा का पाठ, आरती और सत्संग गायन किया। इस दौरान भक्तों को प्रसाद वितरण भी किया गया। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता अवनीश कुमार त्यागी शनिवार की दोपहर संभल के खग्गू सराय स्थित कार्तिकेश्वर महादेव मंदिर पहुंचे, जहां उन्होंने मंदिर में प्रवेश करते ही दंडवत प्रणाम कर माथा टेका। भगवान श्री हनुमान को चोला चढ़ाया, भोग अर्पित किया, हनुमान चालीसा का पाठ किया। इस दौरान बड़ी संख्या में भक्तों ने आस्था और श्रद्धा के साथ मंदिर में भाग लिया और हनुमान जी के जयकारों से माहौल भक्तिमय हो गया। 46 वर्षों बाद मुक्त हुए इस...