संतकबीरनगर, अक्टूबर 31 -- संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले में अल्पसंख्यक छात्रवृत्ति घोटाले में फंसे जिले के 46 शैक्षिक संस्थानों का यू डॉयस कोड सस्पेंड होगा। निदेशक अल्पसंख्यक कल्याण के पत्र का संज्ञान लेकर महानिदेशक स्कूल शिक्षा ने डीएम, डीएमओ और बीएसए को पत्र भेजा है। यू डॉयस के निलंबित किए जाने से संबंधित शैक्षिक संस्थानों के भविष्य पर खतरा उत्पन्न हो जाएगा। इधर दर्ज केस के विवेचक ने डीएमओ कार्यालय से छात्रों का आधार नंबर, उनका खाता संख्या और संबंधित बैंक व शाखा का नाम मांगा है। डीएमओ ने मांगी सूचनाएं उपलब्ध कराने के लिए निदेशालय अल्पसंख्यक कल्याण से पत्राचार किया है। अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय भारत सरकार की ओर से उपलब्ध कराई गई संदिग्ध संस्थानों में अल्पसंख्यक छात्रवृत्ति वितरण का जनपद स्तर पर सत्यापन कराया गया। जिसमें प्...