आगरा, अगस्त 28 -- 31 हजार रुपये नगद और 15 लाख के जेवर हड़पने समेत अन्य आरोप में दो भाइयों के खिलाफ मुकदमा दर्ज होगा। सीजेएम ने मुकदमा दर्ज कर विवेचना के आदेश थानाध्यक्ष न्यू आगरा को दिए हैं। वादी सुमन बोहरा निवासी खंदारी ने अधिवक्ता अशोक कुमार तिलक के माध्यम से अदालत में प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किया था। बताया था कि उसके पति अनिल सिंह बोहरा की वर्ष 2022 में कैंसर के कारण मृत्यु हो गई थी। उसके पति नगों और आभूषणों का व्यवसाय करते थे। उसके पति के विपक्षी भाइयों से कारोबारी संबंध थे। उन्होंने वादी के पति के 31 लाख रुपये और 15 लाख के आभूषण एवं नग हड़प लिए। उसके पति ने अपने जीवन काल में विपक्षी भाइयों से कई बार तगादा किया, लेकिन उन्होंने रकम और आभूषण आदि वापस नहीं किए। धमकी भी दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वार...