कटिहार, जुलाई 16 -- कटिहार, वरीय संवाददाता बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री ने मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास योजना अंतर्गत विधायक कोष से लगभग 46 लाख रुपए की लागत से अनुशंसित चार विकास योजनाऐं वार्ड नंबर 17 अंतर्गत अखिलेश श्रीवास्तव के घर के निकट से प्रकाश शर्मा के घर तक ढक्कन सहित पक्का नाला एवं पथ का पीसीसी निर्माण कार्य ,वार्ड नंबर 21 अंतर्गत विजय नगर में आलोक बनर्जी के घर से प्रफुल कुमार देव के घर होते हुए उमा पंडित के घर तक ढक्कन सहित पक्का नाला एवं पथ का पीसीसी निर्माण कार्य एवं वार्ड संख्या 21 अंतर्गत विजय नगर में हीं प्रमोद सिंह के घर से मदन जायसवाल एवं गौरीकांत झा के घर तक ढक्कन सहित पक्का नाला एवं पीसीसी पथ का निर्माण कार्य तथा वार्ड नंबर 24 अंतर्गत मुख्य पथ से विजय कुमार वर्मा के घर तक पथ में मिट्टी भराई एवं ईट सोलिंग कार्य का लोकार्पण ...