देवरिया, जनवरी 15 -- बघौचघाट(देवरिया), हिन्दुस्तान टीम। बुधवार को कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने पकहां में 46 लाख की तीन परियोजनाओं का शिलान्यास किया। इसमें बघौचघाट ग्राम पंचायत से विभिन्न गांवों को जोड़ने वाले संपर्क मार्ग शामिल हैं। इस दौरान उन्होंने मकर संक्रांति पर अपने पैतृक आवास पकहां में सामाजिक समरसता भोज और कंबल वितरण का भी आयोजन किया। कृषि मंत्री श्री शाही ने अपने गांव के भगवान चतुर्भुज महाराज मंदिर के प्रांगण में आयोजित कार्यक्रम में बघौचघाट पकहां मार्ग से लिलामी टोला तक 0.14 किमी लंबे मार्ग, बघौचघाट से गजही टोला तक एक किमी और पकहां मार्ग से जयनगर तक 1.4 किमी संपर्क मार्ग की आधारशिला रखी। तीनों परियोजनाओं पर 46.47 लाख रूपए खर्च होंगे। इससे लोगों को आवागमन में काफी सुविधा हो जाएगी। श्री शाही ने कहा कि समाज के अंतिम व्यक्ति तक ...