मुंगेर, अगस्त 17 -- जमालपुर, निज प्रतिनिधि। जमालपुर स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या एक से पहली हाई स्पीड की ट्रेन जमालपुर-हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस करीब 46 यात्रियों को लेकर रवाना हुई। ट्रेन की नई रैक अहले सुबह ही जमालपुर स्टेशन पहुंच गयी थी। ट्रेन तिरंगा गुब्बारे सहित फूल पत्तियां से सजी थी। डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी, केंद्रीय मंत्री सह मुंगेर सांसद ललन सिंह, डीआरएम मनीष कुमार गुप्ता सहित अन्य ने हरी झंडी दिखाकर दोपहर 3.30 बजे हावड़ा के लिए रवाना किया। ट्रेन चालक वकील कुमार, सहायक चालक आरके सिंह, गॉर्ड आरके भूषण, सहायक गॉर्ड केके गुप्ता ने ट्रेन को 110 की स्पीड से दौड़ायी। इधर, उद्घाटन समारोह में मुंगेर एमएलए प्रणव कुमार, जमालपुर एमएलए डॉ. अजय कुमार, एमएलए राजीव सिंह, एमएलसी लाल मोहन गुप्ता, मुंगेर डीआइजी राकेश सिंह, मुंगेर कमीशनर अवनीश कुमार स...