प्रयागराज, मई 30 -- मुख्यमंत्री की घोषणा और राज्य सेक्टर के तहत नवनिर्मित 46 राजकीय महाविद्यालयों में पुस्तकों व प्रयोगशाला उपकरणों आदि के लिए 1.38 करोड़ रुपये जारी हुआ है। शासन के विशेष सचिव गिरिजेश कुमार त्यागी की ओर से 26 मई को उच्च शिक्षा निदेशक डॉ. अमित भारद्वाज को बजट स्वीकृति का पत्र भेजा गया है। प्रत्येक महाविद्यालय के लिए 10-10 करोड़ रुपये की धनराशि प्राविधानित की गई है। पहली किश्त के रूप में प्रति महाविद्यालय तीन लाख (पुस्तकों के लिए एक लाख तथा प्रयोगशाला उपकरणों के लिए दो लाख) यानि कुल 1.38 की वित्तीय स्वीकृति प्रदान की गई है। जिन 46 महाविद्यालयों के लिए बजट जारी हुआ है, उनमें राजमीय महिला महाविद्यालय फूलपुर, राजकीय महाविद्यालय सिराथू कौशाम्बी, पं. दीनदयाल उपाध्याय राजकीय महिला महाविद्यालय केराकत जौनपुर, राजकीय महाविद्यालय मझवा...