लखनऊ, अगस्त 6 -- लखनऊ, प्रमुख संवाददाता प्रदेश में 46 नए राजकीय डिग्री कॉलेजों में इसी शैक्षिक सत्र से पढ़ाई शुरू होगी। अभी तक यह डिग्री कॉलेज विभिन्न विश्वविद्यालयों के संघटक कॉलेजों के रूप में संचालित किए जा रहे थे। अब इन्हें राजकीय डिग्री कॉलेज के रूप में संचालित किया जाएगा। बाकी 25 डिग्री कॉलेज पुरानी व्यवस्था के तहत अभी विश्वविद्यालयों के संघटक कॉलेज के रूप में ही चलेंगे। कानूनी प्रक्रिया में फंसे होने के कारण इनका हस्तांतरण अभी नहीं हुआ है। फिलहाल यहां पर स्नातक कक्षाओं में प्रवेश की प्रक्रिया जल्द शुरू की जाएगी। विद्यार्थियों को बीए, बीएससी व बीकॉम में पढ़ाई का अवसर मिलेगा। उन्हें अपने जिले में घर के पास ही राजकीय डिग्री कॉलेजों में कम शुल्क भरकर पढ़ाई का अवसर मिल सकेगा। उच्च शिक्षा विभाग की ओर से इसकी तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। ...