अलीगढ़, जुलाई 11 -- अलीगढ़। विद्युत विभाग ने शुक्रवार को अलीगढ़ क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति व्यवस्था को मजबूत करने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है। विभाग द्वारा कुल 46 क्षतिग्रस्त वितरण ट्रांसफॉर्मर बदले गए हैं, जबकि 10 ट्रांसफार्मरों की क्षमतावृद्धि का कार्य भी पूरा किया गया है। इससे संबंधित क्षेत्रों में अब वोल्टेज की समस्या में राहत मिलने की उम्मीद है। विभाग के अनुसार, बरला और सीडीएफ स्थित 33/11 केवी विद्युत उपकेंद्रों की क्षमता को 5 एमवीए से बढ़ाकर 10 एमवीए किया जा रहा है। इसके लिए आवश्यक पावर ट्रांसफॉर्मर रविवार, 13 जुलाई 2025 तक अलीगढ़ पहुंच जाएंगे, जिसके बाद इसे स्थापित करने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...