सासाराम, मार्च 9 -- सासाराम, हिन्दुस्तान संवाददाता। मुफस्सिल थाना क्षेत्र के सोन उच्चस्तरीय नहर से एसडीआरएफ की टीम ने 46 घंटे बाद क्रिकेटर का शव बरामद की है। शव मिलते ही परिजनों के बीच चीख-पुकार मच गई। मौके पर उपस्थित लोग भी अपनी आंसू नहीं रोक पा रहे थे। बताया जाता है कि शनिवार से ही एसडीआरएफ की टीम द्वारा नहर के विभिन्न हिस्सों में शव की खोजबीन की जा रही थी। लेकिन शव नहीं मिला। स्थानीय लोगों ने पुन: टीम से पानी में उतरने का आग्रह किया। कहा जिस स्थान पर युवक स्नान कर रहा था, उसके आस-पास खोजबीन करें। इस दौरान पेड़ के नीचे शव दबा हुआ मिला। तब टीम ने राहत की सांसें ली। वहीं परिजनों को रो-रोकर बुरा हाल हो गया था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...