हरदोई, सितम्बर 9 -- हरदोई, संवाददाता। हरदोई जिले में सुरसा विकास खंड क्षेत्र में जिम्मेदारों की लापरवाही से क्षेत्र की 68 ग्राम पंचायत के सापेक्ष लगभग 60 प्रतिशत ग्राम पंचायतों में कामकाज बाधित है। 46 ग्राम पंचायत सोमवार को मनरेगा का काम पूरी तरीके से बाधित रहा। जिन 22 ग्राम पंचायत में मनरेगा का काम ऑनलाइन पोर्टल पर दर्ज होना पाया गया है, उसमें से सोमवार को दिन के 3 बजे तक महज 184 मनरेगा मजदूरों की ऑनलाइन हाजिरी भरी गई है। शासन के निर्देशों के बावजूद यहां जिम्मेदार बेपरवाह हैं। ग्राम पंचायत के मनरेगा मजदूरों का मनरेगा से मोह भंग हो रहा है। विभाग की इसी लापरवाही के कारण मनरेगा मजदूर पलायन को मजबूर हैं। निर्देश है कि प्रत्येक ग्राम पंचायत में मनरेगा मजदूर को रोजगार देते हुए विकास कार्यों को अमली जामा पहनाया जाए। लेकिन यहां मनरेगा मजदूर घर ब...