बुलंदशहर, नवम्बर 26 -- चौधरी चरण सिंह विवि मेरठ से संबद्ध डिग्री कॉलेजों में पढ़ रहे छात्रों की यूजी व पीजी की विषम सेमेस्टर की परीक्षाएं बुध वार से शुरू हो गई हैं। केंद्रों पर सुबह से परीक्षार्थी पहुंचने शुरू हो गए थे। सघन तलाशी व प्रवेश पत्र और आईडी प्रूफ देखने के बाद छात्रों को केंद्रों में प्रवेश दिया गया। केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से परीक्षार्थियों पर नजर रखी गई। डीपीबीएस डिग्री कॉलेज के प्राचार्य डा. गिरीश कुमार ने बताया कि सीसीएसयू की स्नातक व परास्नातक की विषम सेमेस्टर की परीक्षाओं को कराने के लिए विवि ने जिले में 46 केंद्र पूर्व में बना दिए थे। बुधवार से सभी केंद्रों पर परीक्षार्थियों की परीक्षाएं शुरू हो गईं। पहले दिन सुबह 10 से दोपहर एक बजे तक अंग्रेजी व संस्कृत विषय की परीक्षा हुई। जबकि दूसरी दोपहर में दो से पांच ब...