मुजफ्फरपुर, फरवरी 19 -- सकरा,हिन्दुस्तान संवाददाता। डिहुली इशहाक पंचायत के सिमरी गांव में डॉ. भीम राव आंबेडकर आवासीय अनुसूचित जाति 10 2 विद्यालय भवन निर्माण के लिए बुधवार को अधिकारियों की टीम ने स्थल निरीक्षण किया। जिला कल्याण पदाधिकारी अनिल प्रसाद ने बताया कि भवन पर 46 करोड़ रुपए खर्च होगा। इसमें 720 बेड होगा। पूर्व प्रमुख अनिल कुमार राम ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार व डीएम सुब्रत कुमार सेन का आभार जताया है। टीम में कार्यपालक पदाधिकारी रविचंद्र कुमार, एसडीओ अयोध्या प्रसाद, जिला कल्याण को-ऑर्डिनेटर स्वराज कुमार, अनिल कुमार राम, सकरा के पूर्व प्रमुख सह प्रदेश जदयू विधानसभा प्रभारी पातेपुर वैशाली आदि थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...