नई दिल्ली, फरवरी 28 -- -- विभिन्न वारदातों में इस्तेमाल चार दोपहिया और चार मोबाइल फोन बरामद कार्यालय संवाददाता, नई दिल्ली। पश्चिमी जिला पुलिस ने तीन कुख्यात बदमाशों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गये आरोपियों पर 48 से ज्यादा आपराधिक मामले दर्ज मिले हैं। पश्चिमी जिला अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त सृष्टि पांडेय ने बताया कि आरोपियों की पहचान कुलजीत उर्फ टिकलू, पंकज उर्फ नोनू व अभिषेक के रूप में हुई है। इनके कब्जे से विभिन्न वारदातों में इस्तेमाल चार दोपहिया वाहन व चार मोबाइल फोन बरामद हुए हैं। पुलिस इनसे पूछताछ कर अन्य मामलों का खुलासा करने की कोशिश कर रही है। पुलिस के मुताबिक, बुधवार को तिलक विहार इलाके में पेट्रोलिंग के दौरान पुलिस ने एक संदिग्ध को चोरी की स्कूटी के साथ पकड़ा। वह मनोहर नगर गुरुद्वारा की ओर जा रहा था। पूछताछ में उसकी पहचान कुलजीत उर्...