धनबाद, अक्टूबर 9 -- झरिया, प्रतिनिधि। लोकतंत्र सेनानी संघ की ओर से बुधवार को झरिया कतरास मोड स्थित लोकनायक जयप्रकाश नारायण की प्रतिमा स्थल पर भारत रत्न लोकनायक जयप्रकाश नारायण की 46वीं पुण्यतिथि पर उनकी मूर्ति पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित दी गई। जिसमें मुख्यअतिथि लोकतंत्र सेनानी संघ के झारखंड प्रदेश उपाध्यक्ष हरिश कुमार जोशी,गंगाशरण शर्मा,श्याम सुंदर स्वर्णकार, जिन्होंने आपातकाल में जेल यात्रा की थी विशेष रूप से उपस्थित थे । इस दौरान हरीश कुमार जोशी अधिवक्ता ने बताया लोकनायक जयप्रकाश नारायण के नेतृत्व में तानाशाह इंदिरा गांधी की कांग्रेस सरकार को उखाड़ कर फेंकने का कार्य किया गया था । कांग्रेस ने देश में आपातकाल लगा कर सभी विरोधी दलों के नेता पत्रकार बुद्धिजीवियों को जेल में बंद कर दिया था । आज उनकी पुण्यतिथि पर उनके द्वारा संपूर्ण...