नई दिल्ली, नवम्बर 17 -- वर्कमेट्स कोर2क्लाउड के आईपीओ को लोगों से जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला है। वर्कमेट्स कोर2क्लाउड के आईपीओ पर 141 गुना से ज्यादा दांव लगा है। कंपनी के शेयर ग्रे मार्केट में भी धमाल मचाए हुए हैं। वर्कमेट्स कोर2क्लाउड के शेयर ग्रे मार्केट में 45 पर्सेंट से ज्यादा के प्रीमियम के साथ कारोबार कर रहे हैं। मौजूदा ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) के हिसाब से देखें तो कंपनी के शेयर लिस्टिंग वाले दिन अच्छा फायदा करा सकते हैं। वर्कमेट्स कोर2क्लाउड के शेयर मंगलवार 18 नवंबर 2025 को बाजार में लिस्ट होंगे। 300 रुपये के करीब लिस्ट हो सकते हैं कंपनी के शेयरआईपीओ में वर्कमेट्स कोर2क्लाउड (Workmates Core2Cloud) के शेयर का दाम 204 रुपये है। वहीं, कंपनी के शेयर ग्रे मार्केट में 92 रुपये या 45.10 पर्सेंट के प्रीमियम के साथ ट्रेड कर रहे हैं। मौजूदा ग...