नई दिल्ली, जनवरी 13 -- Tata Elxsi Q3 Results: टाटा ग्रुप की डिजाइन और टेक्नोलॉजी कंपनी टाटा एलेक्सी ने वित्त वर्ष 2025-26 की तीसरी तिमाही (Q3FY26) के नतीजे जारी किए हैं, जो मिले-जुले रहे। कंपनी का कंसॉलिडेटेड नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 45% गिरकर Rs.108.89 करोड़ रह गया, जबकि पिछले साल इसी तिमाही में यह Rs.199 करोड़ था। वहीं, पिछली तिमाही (Q2FY26) की तुलना में भी मुनाफे में करीब 29.7% की गिरावट दर्ज की गई, जब कंपनी ने Rs.154.82 करोड़ का प्रॉफिट कमाया था। बढ़ती लागत और ऑपरेशनल खर्च मुनाफे पर दबाव की बड़ी वजह माने जा रहे हैं।कंपनी ने क्या कहा हालांकि मुनाफे में गिरावट के बावजूद कंपनी के रेवेन्यू में मजबूती देखने को मिली। Q3FY26 में टाटा एलेक्सी का ऑपरेशनल रेवेन्यू Rs.953.47 करोड़ रहा, जो सालाना आधार पर 1.5% ज्यादा है। पिछले साल इसी तिमाही में...