नई दिल्ली, दिसम्बर 6 -- Adani enterprises share: बीते शुक्रवार को गौतम अडानी समूह की कंपनी अडानी एंटरप्राइजेज के शेयर को खरीदने की होड़ सी मच गई। इस शेयर को लेकर ब्रोकरेज भी बुलिश हैं। विदेशी ब्रोकरेज जेफरीज ने अडानी एंटरप्राइजेज के शेयर पर 'खरीदें' रेटिंग जारी की है। इसके साथ ही एक नया टारगेट प्राइस दिया है। ब्रोकरेज का मानना है कि अडानी एंटरप्राइजेज न्यू एनर्जी, एयरपोर्ट्स, डेटा सेंटर्स और इंफ्रास्ट्रक्चर क्षेत्रों में कई वर्षों तक चलने वाले विस्तार चक्र के दौर से गुजर रही है।क्या है टारगेट प्राइस? जेफरीज के मुताबिक अडानी एंटरप्राइजेज के शेयर का टारगेट प्राइस 3,200 रुपये तय किया गया है। यह लक्ष्य अभी की कीमत से लगभग 45% के उछाल के संकेत देता है। बता दें कि इस ब्रोकरेज फर्म ने पांच शेयरों को 'खरीदें' रेटिंग दी है। इसमें से एक अडानी एंटरप...