जामताड़ा, अप्रैल 28 -- वन नाइट शॉर्ट बॉउंड्री क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबला में बजरंग एलेवेन की टीम विजयी जामताड़ा। प्रतिनिधि हैप्पी क्लब की ओर से वन नाइट शॉर्ट बॉउंड्री क्रिकेट प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबला का आयोजन किया गया। जहां बजरंग एलेवेन जामताड़ा एवं जामताड़ा गांधी मैदान यूथ क्लब के बीच खेला गया। वही टॉस जीतकर गांधी मैदान यूथ क्लब की टीम ने गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। वही बजरंग एलेवेन की टीम ने 06 ओवर में कुल 62 रन बनाया। वहीं लक्ष्य का पीछा करते हुए यूथ क्लब गांधी मैदान जामताड़ा की टीम ने 06 ओवर में 30 पर सिमट गया। जिसमें बजरंग एलेवेन कि टीम विजेता एवं उपविजेता गांधी मैदान यूथ क्लब रहा। मौके पर भाजपा नेता हरिमोहन मिश्रा ने विजेता एवं उपविजेता टीम को पुरस्कृत किया। टूर्नामेंट के सफल आयोजन में हेमंत झा सहित हैप्पी क्लब के सदस्...