गिरडीह, जून 11 -- डुमरी, प्रतिनिधि। बेरहा सूईयाडीह पंचायत के दो सरकारी स्कूल उत्क्रमित मध्य विद्यालय बेरहा सूईयाडीह एवं उत्क्रमित मध्य विद्यालय बिशनपुर में बुधवार को पुस्तक एवं बैग वितरण किया गया। यूएमएस बेरहा सूईयाडीह में जहां 255 छात्र-छात्राओं के बीच किताब का वितरण किया गया वहीं यूएमएस बिशनपुर में 200 छात्र-छात्राओं के बीच बैग का वितरण किया गया। दोनों विद्यालयों में हुए वितरण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पंचायत के मुखिया सुबोध यादव ने बच्चों से साफ सुथरा पोशाक पहन कर नियमित स्कूल आने और अनुशासनात्मक ढंग से मन लगाकर अपनी पढ़ाई करने के लिए कहा। वहीं शिक्षकों से भी विद्यालय की शैक्षणिक व्यवस्था सुदृढ़ बनाए रखने के लिए कहा। इस दौरान बिशनपुर विद्यालय के प्रधानाध्यापक अशोक महतो व बेरहा सूईयाडीह विद्यालय के प्रधानाध्यापक रजनीकांत सहित कई शिक्षक ...