अमरोहा, अक्टूबर 11 -- गजरौला, संवाददाता। तिगरी गंगा मेलास्थल पर श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए 4500 से अधिक शौचालय बनाए जाएंगे। पेयजल की व्यवस्था के लिए 2000 हैंडपंप भी लगाए जाएंगे। शौचालय बनाने का काम शुरू कर दिया गया है। सबसे पहले गंगाघाट रोड के किनारे शौचालय बनवाए जाएंगे। पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा सड़कों को बनाने का काम भी चल रहा है। तिगरी गंगा मेले का शुभारंभ 28 अक्तूबर को होना है। पांच नवंबर को कार्तिक पूर्णिमा पर मुख्य स्नान है, जिसमें 20 लाख से अधिक श्रद्धालु गंगास्नान करेंगे। श्रद्धालुओं को किसी तरह की परेशानी न हो, इसे लेकर प्रशासन द्वारा तैयारियां की जा रही हैं। बीते तीन दिन से मेला स्थल पर सड़क बनाने का काम चल रहा है। मेलास्थल को 21 सेक्टरों में बांट दिया गया है। निगरानी के लिए गंगाघाटों के किनारे वाच टावर बनाए जाएंगे। इन पर पुलिस...