नई दिल्ली, सितम्बर 29 -- उपराष्ट्रपति जेडी वेंस ने रविवार को घोषणा की कि अमेरिका यूक्रेन के उस अनुरोध पर विचार कर रहा है, जिसमें लंबी दूरी की टॉमहॉक मिसाइलों की मांग की गई है ताकि रूस को पीछे धकेला जा सके। उन्होंने साफ किया कि अमेरिका का लक्ष्य है कि नाटो के यूरोपीय सदस्य राष्ट्र ये टॉमहॉक क्रूज मिसाइलें खरीदें और फिर उन्हें यूक्रेन को हस्तांतरित कर दें। फॉक्स न्यूज से बात करते हुए वेंस ने कहा कि हम कई यूरोपीय देशों के ऐसे प्रस्तावों पर गौर कर रहे हैं। जब उनसे यूक्रेन को मिसाइलें प्रदान करने के संभावित खतरों के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ही तय करेंगे कि अमेरिका के हितों के लिए क्या सही होगा। वेंस ने दोहराया कि अंतिम फैसला पूरी तरह से ट्रंप का होगा। दूसरी ओर रूस ने सवाल उठाया है कि इन मिसाइलों को कौन दागे...